
किसानों के जमीन यथावत लौटाने का कार्य हुआ शुरू
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 07, 2025
- 62 views
रोहतास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में सभा स्थल के लिए किसानों के जमीन का उपयोग होने के बाद उन्हें यथावत रूप में जमीन लौटाने की कव्वाली से शुरू हो चुकी है।काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने विगत दिनों प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप जयसवाल जी, उपमुख्यमंत्री माननीय श्री सम्राट चौधरी, व राजस्व मंत्री सह प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम प्रभारी माननीय संजय सरावगी जी से मिलकर किसानो द्वारा दिए गए अपने जमीनो का अनापति प्रमाण पत्र के पूर्व की स्थिति में जमीन वापस करने का अनुरोध किया था ।, राजेश्वर राज के अनुरोध पर किसानो के खेतो से सड़क हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर हुआ शुरू। पूर्व विधायक ने इस कार्य क़ो प्राथमिकता कराए जाने क़ो लेकर प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री दिलीप जयसवाल ज़ी, उपमुख्यमंत्री माननीय सम्राट चौधरी ज़ी व राजस्व मंत्री माननीय संजय सरावगी के प्रति जताया आभार,वही जिला प्रशासन क़ो साधुवाद दिया। इस कार्य से किसानो में ख़ुशी की लहर है। इस तरह आप जल्द सौपे जाएंगे किसानो की यथावत जमीन!
रिपोर्टर