
बाबा साहब की मूर्ति अनावरण को लेकर डीडीसी एवं विधायक ने स्थल निरीक्षण किया
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 10, 2025
- 66 views
रोहतास। आगामी 15 जून को जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में आयोजित होने वाले भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के भव्य मूर्ति अनावरण एवं संत शिरोमणि रविदास सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया गया।
चेनारी विधायक श्री मुरारी प्रसाद गौतम एवं रोहतास के उप विकास आयुक्त श्री विजय कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए पार्क निर्माण की प्रगति एवं स्टेडियम में प्रस्तावित सभा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पार्क परिसर में मूर्ति स्थापना हेतु हो रहे कार्यों की गुणवत्ता की जानकारी ली गई एवं कार्य समयसीमा में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
विधायक श्री गौतम ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता एवं प्रेरणा का प्रतीक होगा। वहीं उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, बिजली एवं यातायात व्यवस्था सहित सभी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
इस अवसर पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मौके पर उत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी को जिम्मेदारी के साथ समन्वय में कार्य करने की अपील की गई।
रिपोर्टर