वोटर लिस्ट को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक


रोहतास।श्रीमती उदिता सिंह, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मददेनजर निर्वाचक सूची की तैयारी की समीक्षा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन 7 जनवरी 2025 से 31 मई 2025 तक की अवधि में प्राप्त प्रपत्रों के निष्पादन की समीक्षा की गई साथ ही विधानसभावार लिंगानुपात तथा E.P Ratio के संबंध में मानक के स्तर को प्राप्त करने हेतु संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिये गये। रोहतास जिला के लिए लिंगानुपात का मानक 918 तथा E.P Ratio के लिए 0.600 है।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निदेशित किया गया किसी भी निर्वाचक का नाम विलोपित करने से पहले सुनिश्चित हो लें कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर लिया गया है। इस वर्ष होने वाले निर्वाचन को देखते हुये विशेष ध्यान रखें की किसी योग्य व्यक्ति का निर्वाचक सूची से नाम विलोपित न हो जाय।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में दर्ज है यह सुनिश्चित कर लें। 210-दिनारा एवं 209-करगहर के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को लिंगानुपात तथा E.P Ratio में अपेक्षित सुधार लाने हेतु निदेशित किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट