चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी महिला यात्री की बचाई गई जान


रोहतास ।डीडीयू - डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 03 पर समय 17:51 बजे आई। जहां स्टेशन पर आरपीएफ़ सासाराम के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय साथ आरक्षी नीरज कुमार यात्रियों की सुरक्षा व ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात थे। उसी क्रम में उक्त गाड़ी समय 17:54 बजे खुलकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान की जिसमे चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में एक महिला यात्री संतुलन बिगड़ कर प्लेटफॉर्म और बोगी के मध्य गैप के अंदर जाने वाली थी। जिसको रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम के ऑन ड्यूटी अधिकारी साथ स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे खींचकर बचाया गया। चलती गाड़ी में नहीं चढ़ने के लिए जागरूक व उचित काउंसलिंग किया गया। तत्पश्चात लोको पायलट के द्वारा भी महिला को देख गाड़ी को रोक दिया। जिसमें पुनः ऊक्त महिला यात्री को सुरक्षित चढ़ाया गया। महिला यात्री द्वारा आरपीएफ को धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट