
नुक्कड़ सभा कर दी गई योजनाओं की जानकारी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 24, 2025
- 36 views
रोहतास। जिले के दिनारा में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुँचाने और श्रमिकों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन, योजनाओं की दी गई जानकारी
श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुँचाने के उद्देश्य से दिनारा प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप तथा नटवार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में पटना राइट कलेक्टिव, पटना के कलाकारों ने भाग लिया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रमिकों के अधिकार और योजनाओं की जानकारी सहज और प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत की। नाटक के जरिये बताया गया कि श्रमिक पंजीकरण, दुर्घटना सहायता, छात्रवृत्ति, मातृत्व लाभ योजना जैसी सरकारी योजनाओं से किस प्रकार लाभ लिया जा सकता है।
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बब्लू कुमार ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित श्रमिकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ तभी मिल पाएगा जब श्रमिक स्वयं जागरूक होंगे और समय पर अपना पंजीकरण कराएँगे। उन्होंने कहा कि श्रमिक हित में सरकार गंभीर है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कई लोग अब भी वंचित हैं।
तेनुअज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमित राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम श्रमिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। जानकारी के अभाव में जो श्रमिक अब तक योजनाओं से वंचित थे, वे अब इनका लाभ उठा सकेंगे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक, ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और ऐसे आयोजन आगे भी किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की।
रिपोर्टर