व्रजपात न्यूनीकरण कार्यक्रम की बैठक संपन्न


रोहतास ।जिला आपदा प्रबंधक शाखा, रोहतास बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं UNDP India के संयुक्त तत्वावधान में 'वज्रपात न्यूनीकरण कार्यक्रम' की प्रारंभिक बैठक का हुआ आयोजन, यह कार्यक्रम केवल रोहतास जिले में प्रारंभ किया गया है।


बुधवार को ललित भूषण, अपर समाहर्ता रोहतास की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में ‘वज्रपात न्यूनीकरण कार्यक्रम’ (Lightning Risk Mitigation Program) की प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) एवं UNDP इंडिया के बीच हुए समझौते के तहत संचालित की जा रही एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आपदा जोखिम न्यूनीकरण से जुड़ी गतिविधियों को सुदृढ़ करना है। इस कार्यक्रम के दौरान मे पूरे जिले का Risk Assessment किया जाएगा।

यह कार्यक्रम केवल रोहतास जिले में प्रारंभ किया गया है, जिसे भविष्य में अन्य जिलों में भी विस्तार किया जा सकता है।


बैठक के दौरान अपर समाहर्ता महोदय ने वज्रपात की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा: "हर वर्ष वज्रपात की घटनाओं में हमारे जिले में कई जानें जाती हैं, जिनमें अधिकांश किसान एवं ग्रामीण होते हैं। यह कार्यक्रम केवल चेतना जागरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह एक सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रयास होगा जिसमें सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्यक्रम संस्थागत समन्वय, तकनीकी सहायता और UNDP इंडिया के सहयोग से लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक ठोस पहल सिद्ध होगा।"

उन्होंने सभी विभागों को कार्यक्रम को एक साझा ज़िम्मेदारी के रूप में लेने और समयबद्ध ढंग से आवश्यक डाटा और सुझाव साझा करने के निर्देश दिए।


कार्यक्रम में नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रोहतास, जिला कृषि पदाधिकारी रोहतास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रोहतास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रोहतास, जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहतास, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी रोहतास, जिला पशुपालन पदाधिकारी रोहतास, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग रोहता, सभी कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद/नगर पंचायत, कार्यपालक अभियंता, बिजली वितरण प्रमंडल, सासाराम, डेहरी, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल रोहतास एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट