
6 वर्ष की बच्ची घोडसवारी में अव्वल
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 25, 2025
- 70 views
रोहतास।जिला मुख्यालय सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले की रहने वाली 6 वर्ष की आब्या इन दिनों में चर्चा में है।
आब्या कि उम्र मात्र 6 साल की है।बच्ची को घुडसवारी में महारत हासिल है। जब वह सड़कों पर घोड़ा लेकर निकलती हैं तो लोग देखते रह जाते हैं।
आब्या जहां पहले अपने कैंपस में ही घोड़ा दौड़ती थी।लेकिन कैंपस से निकाल कर वो मोहल्ले में घोड़ा दौड़ने लगी। उसके हौसले और बढ़े और अब वह सड़कों पर घोड़ा लेकर निकल जाती है और पूरे शिद्दत से घुड़सवारी करती है।आब्या कहती है कि वह अपने घोड़े का नाम बादल रखी है।
उसे घुड़सवारी बेहद पसंद है। इसलिए 1 साल से बादल की सवारी कर रही है।
रिपोर्टर