डीएम के द्वारा 30 आम नागरिकों से किया गया लोक साक्षात्कार


रोहतास। जिला पदाधिकारी रोहतास उदिता सिंह के द्वारा 30 आम नागरिकों से लोक साक्षात्कार किया गया, जिसमें उनके विभिन्न समस्याओं एंव विवादों को सुनते हुये प्राप्त आवेदन पत्रों पर विधि सम्मत समुचित कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को भेजा गया, जो निम्नवत है:- 



आवेदक रामनरेश सिंह पत्नी पार्वती देवी, ग्राम - नौगाई, वार्ड नं0-35 पो० सिकरिया, थाना-सासाराम के द्वारा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, सासाराम के बैंक मनेजर के हरकतों एवं तानाशाही के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया, जिसें एल०डी०एम०, सासाराम को अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने हेतु भेजा गया। 

 विश्वजीत कुमार दूबे द्वारा डिहरी नगर पालिका के द्वारा डिहरी स्टेशन रोड जो पथ निर्माण विभाग का है, उस पर रोड से सटाकर रैन बसेरा बना रही है, के संबंध में शिकायत की गयी, जिसे अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी को जांच कर विधि- सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

इसी तरह संतोष तिवारी, ग्राम+पो०- गुन्जेश, स्थानीय ग्रामीण जनता - ग्राम पंचायत - लिलवछ के द्वारा शुद्ध पेयजलापूर्ति के संबंध में, खनिता चौक पर आये दिन हो रहे दुर्घटना आदि के संबंध में आवेदन पत्र दिया गया है, जिसे संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब समुचित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट