
हरिदासपुर विद्यालय चावल चोरी मामले की जांच में पहुंचे थानाध्यक्ष
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 27, 2025
- 107 views
रोहतास। जिले के कोचस प्रखंड के नरवर पंचायत के हरिदासपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों रसोईघर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 5 क्विंटल चावल की चोरी की गई थी। इस गंभीर घटना की जांच के लिए थाना दिनारा के थाना अध्यक्ष श्री विनय कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया।जांच के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मेजर महेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, कृष्णानंद सिंह, अमित कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार एवं किशोरी लाल शाह समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग की, ताकि विद्यालय परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
रिपोर्टर