
शो रूम में इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट लगी आग
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 02, 2025
- 4 views
रोहतास। जिले के सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक एक स्कूटी का बैटरी फट गई। बैटरी फटने से स्कूटी में आग लग गई। बीच बाजार में हुई इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। आसपास के दुकानदार भी वहां पहुंच गए। लेकिन इससे पहले शो रूम के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी स्प्रे का इस्तेमाल कर तुरंत स्कूटी में लगी आग पर काबू पा लिया और इस तरह एक बड़ी घटना होते होते बची। यदि स्कूटी की शो रूम में आग लगती तो भारी नुकसान होता। क्योंकि शो रूम में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों और शोरूम कर्मचारियों की माने तो स्कूटी की बैटरी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण उसे बाहर निकाल कर ठीक किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक बैटरी में धमाका हुआ और वह धू-धू कर जलने लगी। बैटरी से उठती तेज लपटों और धुएं के कारण आस-पास मौजूद लोग घबरा गए थे।
इस घटना ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों की सुरक्षा और उनकी क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल के वर्षों में ई-वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है, लेकिन उनके साथ-साथ बैटरी ब्लास्ट की घटनाएं भी सामने आती रही हैं। ऐसे मामलों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और खराब बैटरी क्वालिटी एक प्रमुख कारण बताई जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे हादसों से बचाव के लिए प्रशासन को इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी की गुणवत्ता की जांच करनी चाहिए। साथ ही, सभी शोरूम और वर्कशॉप को अग्निशमन यंत्रों से लैस किया जाना अनिवार्य किया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।
रिपोर्टर