
30 वाला 8 जुलाई को होगी दौड़
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 02, 2025
- 4 views
रोहतास। जिले के डेहरी ऑन-सोन के पुलिस केंद्र के मैदान में रनिंग- ट्रैक पर जल-जमाव तथा फिसलन की वजह से बिहार गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा जो 30 जून को निर्धारित थी, अब वह 8 अगस्त को अपने पूर्व निर्धारित समय पर उसी मैदान में आयोजित होगी। इस संदर्भ में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के रोहतास जिला समादेष्टा-सह-सचिव, जिला चयन समिति ने एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अभ्यर्थियों के जारी प्रवेश-पत्र में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके लिए पूर्व में निर्गत किये गये प्रवेश-पत्र ही मान्य होंगे। अपने दिये विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि 2 जुलाई से निर्धारित दक्षता जाँच परीक्षा अपने समय के अनुसार शुरू हो गयी है,जो अनवरत चलती रहेगी।
रिपोर्टर