
मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जीविका मित्रों की अहम बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 02, 2025
- 3 views
रोहतास । जिले के तिलौथू प्रखंड के प्रखंड सभागार में जीविका मित्रों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती अंकिता जैन एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सय्यद शकीब उल्लाह की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।
यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देशों के संदर्भ में आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य तिलौथू प्रखंड में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण एवं समयबद्ध संधारण सुनिश्चित करना था।
बैठक में प्रखंड के सभी जीविका मित्रों को तिलौथू के कुल 81 मतदान केंद्रों (बूथों) से टैग करते हुए निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने संबंधित BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ समन्वय कर जीविका दीदियों एवं उनके आस-पास के परिवारों का विवरण सत्यापित कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें।
साथ ही यह भी बताया गया कि इस प्रक्रिया में Enumeration Form (गणना प्रपत्र) भरना आवश्यक होगा, जिसमें मतदाताओं को अपनी जानकारी दर्ज कर वैध दस्तावेजों के साथ उसे प्रमाणित करना होगा। अतः सभी जीविका मित्रों को यह निर्देशित किया गया कि वे स्वयं सहायता समूह (SHG) की बैठकों एवं ग्राम संगठन के माध्यम से समुदाय में जागरूकता फैलाएं तथा पात्र नागरिकों को दस्तावेज़ पहले से तैयार रखने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में प्रमुख रूप से छेत्रीय समन्वयक
श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव,
श्रीमती निशि अग्रवाल,
सामुदायिक समन्वयक
श्रीमती दीपिका कुमारी,
श्रीमती गीता कुमारी,
श्रीमती अन्नपूर्णा कुमारी,
श्री तरुण कुमार,
श्री मुन्ना कुमार,
तथा MIS एग्जीक्यूटिव
श्री छोटन कुमार
आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।
प्रखंड प्रशासन ने आशा जताई कि जीविका की यह सामुदायिक भागीदारी मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को पारदर्शी, समावेशी और समयबद्ध बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
रिपोर्टर