
भिवंडी पालिका क्षेत्र में गणेशोत्सव की तैयारियों पर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 03, 2025
- 32 views
भिवंडी। आगामी गणेशोत्सव के मद्देनज़र भिवंडी निज़ामपूर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर (भा.प्र.से) ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
गौरतलब हो कि इस वर्ष गणेशोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है, जिसे पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप मनाने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। बैठक में हाईकोर्ट की जनहित याचिका क्रमांक 96/2024 पर दिए गए आदेशों और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 12 मई 2020 की मार्गदर्शिका के तहत किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इन दिशा-निर्देशों में पर्यावरण-संवेदनशील गणेश मूर्तियों के उपयोग और उनके विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों के निर्माण पर बल दिया गया है।शहर के मूर्तिकारों को शाडू मिट्टी उपलब्ध कराने की योजना भी चर्चा का एक प्रमुख विषय रहा। पर्यावरण और निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे सभी प्रमुख विसर्जन घाटों के पास कृत्रिम तालाबों का निर्माण सुनिश्चित करें ताकि मूर्तियों का विसर्जन वहां किया जा सके। जनसंपर्क विभाग को आदेश दिया गया कि वे इन दिशा-निर्देशों के बारे में जनता को जागरूक करें और उन्हें कृत्रिम तालाबों में विसर्जन के लिए प्रोत्साहित करें।
गणेश आगमन और विसर्जन मार्गों की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था और निर्माल्य (पूजा अवशेष) के वैज्ञानिक तरीके से निपटारे के लिए भी निर्देश जारी किए गए। सभी प्रभाग अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कृत्रिम तालाबों की संख्या और स्थान तय कर आगामी दो दिनों में उप-आयुक्त को रिपोर्ट सौंपें। आयुक्त अनमोल सागर ने नागरिकों से अपील की कि वे न्यायालय और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अधिक से अधिक पर्यावरण के अनुकूल गणेशोत्सव मनाएं और मूर्तियों का विसर्जन केवल कृत्रिम तालाबों में ही करें।इस समीक्षा बैठक में उप-आयुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, उप-आयुक्त (कर) बालकृष्ण क्षीरसागर, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी रामप्रसाद सोलुंके, सह-आयुक्त (आरोग्य) शैलेश दोंदे, सह-आयुक्त नितिन पाटील, सह-आयुक्त (प्रशासन) अजित महाडिक, अति. शहर अभियंता सचिन नाइक, अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, कार्यकारी अभियंता (पाणीपुरवठा) संदीप पटनावर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) सिद्दीक काज़ी तथा विभिन्न प्रभाग अधिकारी और विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
रिपोर्टर