
शौर्य दल मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jul 05, 2025
- 253 views
राजगढ़ । महिला एवं बाल विकास मिशन शक्ति अंतर्गत शौर्य दल मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन दो अलग-अलग बैच जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम बाबू खरे के मार्गदर्शन में कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित किया गया । सामुदायिक स्तर पर शौर्य दल एक महत्वपूर्ण इकाई है साथ ही यह दल किशोरियों की भागीदारी एवं उनके क्षमता वर्धन के लिए भी एक प्रभावी मंच है
प्रशिक्षण 9 सत्रों में आयोजित किया गया
मास्टर ट्रेनर श्रीमति रश्मि चौहान प्रशासक वन स्टॉप सेंटर राजगढ़ द्वारा सदस्यों को समाज में व्याप्त कुप्रथा जैसे बाल विवाह, लिंग आधारित भेदभाव तथा आत्मरक्षा एवं बाल संरक्षण , महिला हिंसा, वन स्टॉप सेंटर विषय पर चर्चा करते हुए उनके विचारों को साझा किया गया। द्वितीय सत्र में बाल विवाह विषय पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए लखन मकवाना ममता यूनिसेफ द्वारा बताया गया बाल विवाह एक सामाजिक को कुप्रथा है जिसको रोकने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करते हुए बालिकाओं की शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाने ,बाल विवाह के दुष्परिणाम पर खुलकर बात करना होगा।
तृतीय सत्र में श्रीमति चौहान द्वारा बाल संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि हर बच्चे का समाज मेंअपना महत्व है और उसे किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार, उपेक्षा और शोषण से बचाना हम सभी का कर्तव्य है हमारा प्रयास यह भी होना चाहिए कि हम उसे एक अनुकूल वातावरण प्रदान करें जिसमें वह अपना सर्वोत्तम हित प्राप्त कर सके साथ ही शौर्य दल सदस्य होने के नाते हमें उसकी तात्कालिक एवं दीर्घकालिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु संबंधित एजेंसियों से किस प्रकार सहयोग ले सकते हैं पर चर्चा की गई। कार्यशाला के छठवें सत्र में प्रतिभागियों को आत्मरक्षा विषय पर प्रशिक्षण देते हुए खेल प्रशिक्षक कल्पना भंडारी द्वारा आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षण दिया गया।
कविता वर्मा द्वारा शौर्य दल सदस्यो को आगमी कार्ययोजना कैसे बनाए कैसे ग्राम में कार्य करे उक्त कार्यशाला प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से पूर्व और पक्ष इन विषयों पर उनके विचारों को सबके सामने रखने हेतु उन्हें सभी विषयों पर खुली चर्चा करने हेतु पर्याप्त समय दिया गया जिससे वह अपने मन की बात एक दूसरे से साझा कर नए अनुभवों को प्राप्त कर सकें। आगे शौर्य दल के मास्टर ट्रेनर्स के रूप में काम करते हुए नए साथियों को जोड़कर समाज में व्याप्त कुरीतियां भेदभाव को मिटाकर शिक्षा, आत्मरक्षा, बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को जीवन शैली में शामिल कर सके कार्यक्रम में पुष्पेंद्र उमठ तकनीकी सपोर्ट हेतु उपस्थित रहे अंत में बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिला कर सभी प्रशिक्षित शौर्य दल सदस्यो को बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूक किया किया
रिपोर्टर