
गुटखा मांगने के विवाद में मारपीट, घायल ट्रामा सेंटर रेफर
- Hindi Samaachar
- Dec 29, 2018
- 322 views
मीरजापुर ।। देहात कोतवाली क्षेत्र में कल रात पहाड़ी ब्लाक प्रमुख पति अशोक पंडा के पुत्रों और एक अन्य पक्ष में कल देर रात हुई मार पीट हो गयी। घटना में घायल दो पुत्रों डा०आशीष और स्वदेश को ट्रामा सेंटर भेजा गया। आरोपी संदीप सिंह जो कि इस घटना में घायल है, वह पुलिस हिरासत में है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष परिचित रहें। कल रात सभी भरुहना पर एकत्र हुये थें। पंडा जी के भतीजे पल्लव ने संदीप जो नशे में था, से गुटखा मांग लिया। जिस पर विवाद बढ़ गया। पुलिस ने बीच बचाव किया। लेकिन बाद में दोनों के समर्थक आ गये और मारपीट होने लगा। पुलिस के अनुसार पल्लव द्वारा संदीप से बातचीत के दौरान बेरुखी से गुटखा मांग लिया गया। जो संदीप को नागवार लगा। संदीप ने उस पर थप्पड़ चला दिया और विवाद शुरु हो गया। जिस पर वहाँ मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर उनके मोटर साइकिल पर बैठा भेज दिया। बताया जाता है कि इसके बाद दोनों पक्ष फोन कर अपने अपने समर्थकों को फिर बुलाने लगें। संदीप बुलेट से वापस जाते समय पंडा जी की घर की ओर चला गया, जिस पर एक पक्ष के समर्थकों ने घेर कर संदीप की पिटाई कर दी। लेकिन, फिर संदीप के समर्थक भी आ गये। वहीं पहले पक्ष के समर्थक हट बढ़ गये थें। संदीप के समर्थकों जिनकी संख्या चार - पांच के करीब थी, ने घेर कर ब्लाक प्रमुख पति के दोनों पुत्रों आदि की पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान ईंट - पत्थर आशीष और स्वदेश के सिर पर घातक प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। मौके पर स्थानीय पुलिस और यूपी 100 भी पहुँच गयी थी। सो , पुलिस ने अपने स्तर से कार्रवाई की। बताया जाता है कि यह दृश्य सीसीटीवी में भी कैद है। डा० आशीष सोनभद्र पीएचसी में तैनात है। ब्लाक प्रमुख पति का कोयले का बड़ा कारोबार है साथ ही पेट्रोल पम्प भी है। ब्लाक प्रमुख पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई हो रही थी।
रिपोर्टर