बरसठी पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बरसठी (जौनपुर)।  बरसठी पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ बडेरी नहर पुलिया के पास खड़ा है। सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व. बेचूराम बिन्द निवासी ग्राम आदलगंज, थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर (उम्र लगभग 25 वर्ष) के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से बिना नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक (रंग- काला सिल्वर) बरामद की गई, जिसका चेचिस नंबर MBLHAW116MHL91530 तथा इंजन नंबर HA11EVMHL76680 है। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार किया, जिसके आधार पर थाना बरसठी में मु.अ.सं. 141/25 धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी के साथ हेड कांस्टेबल दिलीप बिन्द, हेड कांस्टेबल विजय शंकर तथा कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शामिल रहे। बरसठी पुलिस की इस सतर्कता व मुस्तैदी से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ का माहौल है और आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट