
उर्वरक दुकानों की कि जाए जांच -डीएम
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 26, 2025
- 10 views
रोहतास ।जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि जिले में अभी उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है। जिले में यूरिया 11945.209 एमटी, फॉस्फेटिक उर्वरक 7913.65 एमटी, एनपीकेएस 6591.1 एमटी, एमओपी 569.9 एमटी उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी महोदया ने जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षक करना सुनिश्चित किया जाय ताकि सरकार के निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके।
रिपोर्टर