
मुख्यमंत्री के साथ 87 जगहों से सीधा संवाद कार्यक्रम से जुड़े बिजली उपभोक्ता
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 12, 2025
- 69 views
रोहतास।राज्य सरकार द्वारा लागू मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के विस्तार के तहत रोहतास जिला के 4 लाख 14 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को जुलाई से प्रतिमाह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली का लाभ मिल रहा है। इस ऐतिहासिक पहल ने विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और ग्रामीण-शहरी दोनों क्षेत्रों में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित की है। योजना में पारदर्शिता लाने और उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से अब स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं से सीधे संवाद किये। 12 अगस्त 2025 को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के लाभ, कार्यान्वयन और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा किये तथा उपभोक्ताओं से उनकी भी राय जाने। इस संवाद कार्यक्रम में पूरे रोहतास जिले में 87 स्थानों से उपभोक्ता सीधे जुड़े। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके। इस संवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री रोहतास जिला सह भवन निर्माण मंत्री बिहार सरकार जयंत राज जिले के बीस सूत्री उपाध्यक्ष स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकरी, उप विकास आयुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। इसके अलावा ऊर्जा विभाग वितरण कंपनियों और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री के द्वारा 125 यूनिट निःशुल्क बिजली सरकार द्वारा किये जाने की बातों को उपस्थित सभी विद्युत उपभोक्ताओ को अवगत कराया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया की अगले तीन वर्षी मे रूप टॉप सोलर लगाने की योजना सरकार की है। इसके तहत सभी गरीब उपभोक्ताओं के घर के छत पर सरकारी खर्च पर सोलर प्लेट लगाये जायेगे एवं अन्य उपभोक्ताओं को सोलर प्लेट लगाने हेतु सरकार द्वारा सब्सिडी दी जायेगी। सोलर प्लेट लगाने से विद्युत का उत्पादन होगा एवं जिसका सीधा लाभ विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगा। जिला पदाधिकरी रोहतास द्वारा मुख्यमंत्री बिहार के सन्देश को विस्तृत रूप से सभी उपस्थित उपभोक्ताओं को बताया गया। विद्युत अधीक्षण अभियंता सासाराम इंद्रदेव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री का सीधा संवाद उपभोक्ताओं को अपनी बात रखने और सरकार को सीधे फीडबैक देने का अवसर दिया। इससे योजना के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिलेगी और पारदर्शिता मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम न केवल बिजली उपभोक्ताओं और सरकार के बीच सेतु का काम करेगा। बल्कि यह सुशासन पारदर्शिता और जनभागीदारी के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी एक नया आयाम देगा। अंत में विद्युत अधीक्षण अभियंता द्वारा प्रभारी मंत्री, बीस सूत्री उपाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जनप्रतिनिधि एवं मीडियाकार्मियों को धन्याद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
रिपोर्टर