बोईसर में ब्लोरों पिकप गाड़ी के पहिया समेत बैट्री की चोरी, चोरों ने दो जगहों पर दी घटना की अंजाम।

पालघर.।जिले के बोईसर एम.आई.डी.सी.पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक ही रात में दो अलग-अलग जगहों से दो ब्लोरो पिकप गाड़ी के लाखों रुपए के पार्ट पहिया एवं बैट्री एवं दोनों दरवाजे खोलकर चोरों द्वारा बड़े घटना के अंजाम दिये जाने के समाचार मिल रहे है।

          प्राप्त जानकारी के अनुसार बोईसर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर नई बस्ती रिक्शा स्टैंड के पास सच्चिदानंद मनीराम चौबे की सब्जी की दुकान है।वे नासिक से सब्जी लाने के लिए लगभग डेढ़ महीने पहले नयी ब्लोरो पिकप गाड़ी नंबर एम.एच.48 ए वाई 8628 जो साढ़े आठ लाख रुपए में खरीदा था ।बीती रात को सुबह उनका लड़का दीपक चौबे नासिक से सब्जी लाने के बाद गाड़ी दुकान के बगल में खड़ी कर दी थी।जानकारी के मुताबिक रात को चोरों ने करीब एक बजे से तीन बजे के बीच गाड़ी के आगे का दोनों पहिया, पीछे का एक पहिया, एक स्टेपनी, गाड़ी में लगी बैटरी तथा गाड़ी का दोनों तरफ का दरवाजा खोलकर उठा ले गए।चोरी की घटना के बाबत चौबे ने बोईसर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। बोईसर पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर हुए मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी चोरी घटना तारापुर एम आई डी सी के धनराज इण्टर प्राइजेज कंपनी प्लाट नं एफ 1/25 के ठीक सामने घटित हुई है। 30 दिसंबर की रात में धनराज इंटर प्राइजेज कंपनी की ब्लोरो पिकप गाड़ी नंबर एम एच 48 ए वाई 6481 कंपनी ठीक सामने खड़ी थी कि उसी रात चोरों नें गाड़ी के आगे का दोनों पहिया, पीछे का एक पहिया, एक स्टेपनी, गाड़ी में लगी बैटरी तथा गाड़ी का दोनों  तरफ का दरवाजा खोलकर उठा ले गए। इस घटना के बाबत बोईसर एम आई डी सी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

      बोईसर पुलिस मामले की छानबीन एवं आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट