यश राज इंग्लिश हाईस्कूल एवं जूनि.कालेज, धनानीनगर का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव।
- Hindi Samaachar
- Jan 01, 2019
- 455 views
पालघर.। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व धनानीनगर के कृष्णा नगर स्थित श्रीमती धीरजीदेवी एजुकेशन सोसायटीज द्वारा संचालित यश राज इंग्लिश हाईस्कूल एवं जूनियर कालेज का प़ांचवा वार्षिकोत्सव बड़े ही धुमधाम के साथ करीब पांच घंटों तक चले रंगारंग विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवं अतिथियों के ट्रस्ट के अध्यक्ष परशुराम यादव द्वारा सत्कार सहित संबोधन के साथ विगत रविवार को हजारों के तादाद में उपस्थित छात्र,स्कुल के पदाधिकारी,अभिभावक एवं अतिथि गणों के बीच संपन्न हुआ।
पाचवें वार्षिकोत्सव मना रही यश राज इंग्लिश हाईस्कूल एवं जूनियर कालेज के रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालघर जिला कृषि एवं पशु संवर्धन सभापति अशोक सदु वडे़ एवं अध्यक्षता श्रीमती धीरजीदेवी एजुकेशन सोसाइटीज के अध्यक्ष परशुराम यादव ने की।
इस रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों की ओर से विभिन्न प्रकार के सुंदर संगीत से सजी नृत्य एवं स्वलिखित सांस्कृतिक तथा स्वच्छता पर आधारित बड़े मनमोहक पटकथा एवं सर्वशिक्षा अभियान पर लघु नाटक पेश की गयीं। जिसकी उपस्थित अभिभावकों समेत अतिथियों एवं सहपाठी छात्रों ने काफी सराहा।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं एजुकेशन सोसायटीज के अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पाहार चढाने के बाद द्वीपसमूह प्रज्जवलित करने के साथ ही राष्ट्रीय गीत के गान से शुरू हुई। जिसमें उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक सहित स्कूल रिपोर्ट कार्ड प्रमुख अतिथियों के शुभहस्तों से प्रदान किया गया।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से आंनद भाई संखे, बजरंग दल के जिला प्रमुख चंदन सिंह, समाजसेवी कपिलदेव मिश्रा, देविदत्त पोखरियाल, आर्युविमा से दिग्विजय तिवारी, धनानीनगर प्रीमियर लीग के अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह के सफल बनाने एवं शिक्षा एवं शिक्षणेतर कार्य में लगातार लगे अपने सहयोगियों के कार्य कुशलता सहित अभिभावकों को पूरे ईमानदारी से उनके नौनिहालों को गुणवत्ता से भरी शिक्षा दिलाने के भरोसा श्रीमती धीरजीदेवी एजुकेशन सोसायटीज के अध्यक्ष परशुराम यादव ने दिलाया तो प्रधानाचार्य फैयाज शेख सर ने सभी उपस्थित स्नेही जनों का खूशामदीद की।
रिपोर्टर