डीएम के निर्देश पर डीडीसी ने पैक्स गोदाम का किया औचक निरीक्षण,धान खरीद और भंडारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, पर धरातल पर नगण्य
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, उप संपादक बिहार
- Dec 15, 2025
- 523 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर-- जिले में धान अधिप्राप्ति और भंडारण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह दिखावे में सख्त नजर आ रहा है। जिला पदाधिकारी के कड़े निर्देकों का तथाकथित पालन करते हुए, सोमवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सूर्य प्रताप सिंह ने मोहनियां प्रखंड के डड़वा स्थित नगर पंचायत पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान डीडीसी ने गोदाम में जमा अनाज की गुणवत्ता, नमी की मात्रा और कीटों से सुरक्षा के इंतजामों को बारीकी से परखा। उन्होंने पैक्स प्रबंधकों द्वारा संधारित किए जा रहे स्टॉक रजिस्टर और किसानों से खरीद-बिक्री के दस्तावेजों की गहन जांच की। डीडीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट किया कि गोदामों में अग्निशमन यंत्र, साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
पर धरातल पर नगण्य
आखिर किसानों के नाम पर भंडारण हो कहां से रहा है?
डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी खुद धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उनका स्पष्ट निर्देश है कि किसानों से समय पर धान की खरीद हो और भंडारण में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए। जब की धरातल पर उतर कर देखा जाए तो यह प्रक्रिया नगण्य है, किसान औने पौने दाम में फसल बेचने को विवश हैं।


रिपोर्टर