जीके शर्मा स्मारक समिति को लेकरउत्तर प्रदेश सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

लखनऊ  : 3 सितंबर 2025 स्थान जय हिंद चबूतरा सी आई टी यू कार्यालय उदयगंज लखनऊ में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक में प्रतिभा करने पहुंचे श्री जी के शर्मा प्रदेश महामंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सूबे की सारी स्थिति बद्तर हो चुकी है जहां पूर्व सरकार बसपा द्वारा बनवाई गई स्मारक में लगभग 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति 2010- 11 में किया गया  वर्तमान समय में कुछ कर्मचारी इलाज के अभाव में खत्म हो गए इसके जिम्मेदार स्वय उत्तर प्रदेश की सरकार है क्योंकि विभागीय अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि मुख्यमंत्री जी नहीं चाहते हैं कि आपकी पीपीएफ अकाउंट का बुरा दिया जाए आपको मेडिकल मृतक पनिश्चित छठा और सातवां वेतन का लाभ दिया जाए ऐसे में इस मंच के माध्यम से मैं पूछना चाहता हूं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी क्या इसीलिए आपके पास यह विभाग है।

इन कर्मचारियों का अहित हो उन कर्मचारियों की शुद्ध बुद्ध कब लेंगे पूरी मृतक आश्रितों के घर में चूल्हे कब चलेंगे स्मारक के अधिकारी बे लगाम हो चुके हैं क्योंकि उनके वेतन में किसी भी प्रकार की विसंगति है ही नहीं विसंगति सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की है स्मारक के संबंधितअधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष स्मारक समिति के सदस्य के हैं प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन अध्यक्ष स्मारक समिति है इन लोगों के द्वारा कर्मचारियों की एक भी मांगों को पूरा नहीं किया गया और नहीं तो कर्मचारियों को सस्पेंड और बर्खास्त किया गया अपनी आवाज उठाने पर ऐसी गूंगी बहरी सरकार वार्ता के लिए समय तक नहीं देती पत्रों के जवाब में फाइल चल रही है शासन में है मुख्यमंत्री जी के पास है  माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की समस्त विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कर दिया जाए स्मारक समिति को 14 साल हो गए 14 वर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम रामदेव अयोध्या वापस आ गए एसएमएस मार्ग समिति कर्मचारी दीपावली के शुभ पावन अवसर पर आपसे काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हमारा भी 14 वर्ष का वनवास कट जाएगा बैठक में राम भजन मौर्य, लालजी धुरिया ,लल्लन वर्मा, अशोक वर्मा ,अभय सिंह, संदीप अशोक मौर्य ,राम पलट ,रमाकांत यादव ,परमेश्वर सिंह, राम नयन यादव ,नरेंद्र प्रताप सिंह ,कमलेश मिश्रा, संदीप सक्सेना, अजय आनंद गोस्वामी ,मनोज वर्मा, राजकुमार गौतम राजीव जौहरी तमाम बुद्धिजीवी पदाधिकारीयो ने बैठक को संबोधित किया  अध्यक्षता कमल अग्रवाल संचालन अशोक कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट