
बरसठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Sep 20, 2025
- 43 views
जौनपुर (बरसठी)। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरसठी थाना पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि बड़ेरी गांव के दो अभियुक्त दशमी की बारी तिराहे पर मौजूद हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजकुमार प्रजापति पुत्र स्व. शिवआधार प्रजापति उम्र लगभग 48 वर्ष तथा राजन प्रजापति पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रजापति उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बड़ेरी थाना बरसठी जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। इन दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरसठी में मु0अ0सं0 195/2025 धारा 333, 115(2), 118(1), 352, 351(3), 109(1), 110 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहे थे और इन पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक विनोद कुमार चतुर्वेदी तथा हेड कांस्टेबल पृथ्वीराज सिंह शामिल रहे। बरसठी थाना पुलिस की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने टीम की सराहना की है और कहा है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टर