
डीईओ ने दिया वायरल विडियो जांच का आदेश
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Sep 27, 2025
- 47 views
रोहतास। जिले के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में वर्तमान में चल रही वर्ग 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर गंभीर अनियमितता संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय के निदेशानुसार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तिलौथू के द्वारा विद्यालय का स्थलीय जाँच किया गया। जाँचोपरांत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, तिलौथू के ज्ञापांक- 696 दिनांक- 27.09.2025 द्वारा प्रथम दृष्टया कुछ वीक्षकों के द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही गयी है, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर पाल से भी कारण पृच्छा की गयी है। साथ ही विभाग द्वारा वायरल वीडियो की जाँच भी करायी जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने कहा है कि दोषी पाये जाने पर शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर