दुसरे चरण में होगा चुनाव


रोहतास। जिले के सात विधानसभा क्षेत्र-सासाराम, चेनारी, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी तथा काराकाट में 11 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी उदिता सिंह ने जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहीं। प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन-पत्रों की स्कूटिनी 21 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तथा मतदान की तिथि 14 नवंबर निर्धारित है। उन्होंने बताया कि जिले के सातो विधानसभा में कुल मिलाकर 2217137 मतदाता हैं,जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या-1172381,महिला मतदाता की संख्या-1044699 तथा अन्य 57 मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों तथा अन्य व्यक्तियों पर समान रूप से लागू हो गयी है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी से 24 घंटे में, पब्लिक प्रॉपर्टी से 48 घंटे में तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी से 72 घंटे के अंदर राजनीतिक प्रचार-प्रसार से संबंधित पोस्टर को हटा लेना अनिवार्य है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट