
डॉ. जगदीश सिंह बने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नए कुलपति
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Oct 15, 2025
- 3 views
रोहतास। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार सासाराम के नए कुलपति के रूप में डॉ. जगदीश सिंह की नियुक्ति की गई है। डॉ. सिंह को उनके दीर्घ शैक्षणिक अनुभव, नेतृत्व क्षमता और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान को ध्यान में रखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है।
डॉ सिंह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक हैं और इसके पूर्व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं । डॉ सिंह को स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में भी शामिल किया जा चुका है। उनके नेतृत्व में कई अनुसंधान परियोजनाएँ, राष्ट्रीय संगोष्ठियाँ और शैक्षणिक नवाचार सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए हैं।
अपनी नियुक्ति पर डॉ. सिंह ने कहा कि
“गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय बिहार के उच्च शिक्षा जगत में एक उभरता हुआ संस्थान है। मेरा प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय को अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित किया जाए।”
कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि
“डॉ. जगदीश सिंह की नियुक्ति से विश्वविद्यालय को एक अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त हुआ है। हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और रोजगारपरक कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएगा।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ. सिंह को शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में संस्थान के समग्र विकास की आशा व्यक्त की।
रिपोर्टर