पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में पूरा छात्रा सम्मेलन संपन्न।

वाराणसी : सेवापुरी वाराणसी, स्थानीय भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में आज पुरा छात्रा परिषद, आई क्यू ए सी एवं मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुरा छात्रा सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय का प्राचीन छात्राओं ने अपना अनुभव साझा किया, उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पांडेय, प्रो अर्चना गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर, गीता रानी शर्मा एवं पुरा छात्राओं ने दीप जलाकर किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुधा पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि निरन्तर प्रयास से अपने लक्ष्य को अवश्य हासिल किया जा सकता है, इसके लिए संस्कृत के प्रकांड विद्वान पाणिनि का उल्लेख किया, जिन्होंने अष्टाध्यायी की रचना की, आगे उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजना, प्रशिक्षण एवं अनुदान के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। खादी ग्रामोद्योग के प्रशिक्षक श्याम सुन्दर ने अपने संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यशालाओं पर प्रकाश डाला, मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लोक संस्कृति मंच की कार्यकत्रियों ने निष्प्रयोज्य अवयवों से पुनर्निर्माण, उपयोग और व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा का निर्देशन किया। कार्यक्रम को प्रो सत्यनारायण वर्मा, डॉ सौरभ सिंह, प्रिया मिश्रा, डॉ सुधा तिवारी आदि ने संबोधित किया, कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पुरा छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम की समीक्षा गीता रानी शर्मा एवं संचालन प्रो रविप्रकाश गुप्ता ने किया, इस अवसर पर डॉ सर्वेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ सुष्मिता कुमारी, राम किंकर सिंह, रामायण विश्वकर्मा, मिठ्ठू राम और दयाराम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट