
जीआरपी पुलिस द्वारा शातिर अपराधी गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jan 06, 2019
- 299 views
रिपोर्ट - डॉक्टर साजिद अंसारी
मीरजापुर ।। उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मीरजापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 प्रवीन्द्र कुमार मय हमराह हे0कां0 सुभाषचंद्र, कां0 मिथिलेश कुमार पाण्डेय के द्वारा रेलवे स्टेशन मीरजापुर पर चेकिंग की जा रही थी।दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन मीरजापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर बने पैसेंजर हाल के आगे बानी सिमेन्ट बेंच से 20,25 कदम बेहद थाना जीआरपी मीरजापुर पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मीरजापुर में आया था जो शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीनने में माहिर है जिसका नाम राजेश पटेल पुत्र रमेश कुमार पटेल नि0 कुसी कैथी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष के पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व मु0अ0सं0 05/19 धारा 380,411 आईपीसी से संबंधित 1200/- रु0 नगद बरामद हुआ । उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो थाना स्थानी से पूर्व में भी चोरी के अपराध में जेल जा चुका है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर