सेविका सहायिका नें जिला स्तर पर किया चक्का जाम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 08, 2019
- 460 views
संवाददाता अनिल वर्मा की रिपोर्ट
सीतामढ़ी ।। सीतामढ़ी जिले के डुमरा के विश्वनाथपुर चौक पर बिहार आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के यावाहन पर चक्का जाम किया गया जिसमें जिले के सभी प्रखंड के सेविका एवं सहायिका ने भाग लिया जिसमें 5 दिसंबर 2018 से सेविका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जिसमें सेविका से 4 घंटे के काम की जगह 10 घंटे काम लिया जा रहा है न्यूनतम मजदूरी भी सरकार से नहीं मिल रहा है सरकार की बेरुखी से सेविका का बुरा हाल है , डीएम को ज्ञापन दिया गया डीएम रंजीत कुमार सिंह ने कम से कम ₹10000 होना चाहिए इसका समर्थन किया और आश्वासन दिया कि सरकार को आप की मांग को भेजेंगे इस चक्का जाम ने जिला अध्यक्ष किरण कुमार की अध्यक्षता में की गई जिसमें सभी प्रखंड की सेविका एवं सहायिका ने भाग लिया जिसमें से गीता कुमारी सविता कुमारी रितु कुमारी कंचन कुमारी चंचला वर्मा मुन्नी कुमारी नगीना देवी नजमा खातून उपस्थिति एवं 9/01/2019 को ब्लॉक स्तर पर धरना एवं चक्का जाम पर भी चर्चा की गई
रिपोर्टर