सीसीटीएनएस रैंकिंग (समूह ‘ए’) राजगढ़ जिला प्रथम स्थान पर


राजगढ़ । पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश द्वारा नवंबर 2025 माह की सीसीटीएनएस (CCTNS) रैंकिंग – समूह ‘ए’ जारी की गई है। इस रैंकिंग में डेटा गुणवत्ता (80 अंक) एवं डेटा मात्रा (80 अंक) के आधार पर कुल 160 अंकों में जिलों का मूल्यांकन किया गया पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के. एल. बंजारे   के कुशल निर्देशन, मार्गदर्शन एवं सतत समीक्षा के परिणामस्वरूप राजगढ़ जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए डेटा गुणवत्ता में 71 अंक एवं डेटा मात्रा में पूर्ण 80 अंक अर्जित कर कुल 151 अंक प्राप्त किए तथा समूह ‘ए’ में प्रथम स्थान हासिल किया।यह उपलब्धि जिले में सीसीटीएनएस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध एवं शुद्ध डेटा प्रविष्टि के साथ-साथ समस्त थानों में पदस्थ सीसीटीएनएस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, लगन एवं समर्पण का प्रतिफल है।


रैंकिंग में अन्य प्रमुख जिले इस प्रकार रहे—

द्वितीय स्थान रतलाम (145.80 अंक), तृतीय स्थान मंदसौर (144.50 अंक), चतुर्थ स्थान ग्वालियर (143.75 अंक) एवं पंचम स्थान शिवपुरी (137.27 अंक)।

इस उपलब्धि पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना स्तर के सीसीटीएनएस कर्मचारियों सहित राजगढ़ पुलिस की पूरी टीम को बधाई दी गई है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट