सीमेंट लदे दो ओवर लोड पिकअप वाहनों का कटा 82400 रुपए चलान

संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-- दिनांक 25 1 2026 दिन रविवार को  राष्ट्रीय राजमार्ग 19 से सीमेंट लेकर जा रहे दो ओवरलोड पिकअप वाहन को पुलिस ने रोका और जब वाहन के वजन की जांच कराई गई तो क्षमता से अधिक सीमेंट लदे वाहन पाए गए। वाहन अधिनियम के अनुसार दोनों ओवरलोड वाहन से कुल 824 00 फाइन किया गया दोनों पिकअप मे सीमेंट पांच पांच टन से अधिक पाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट