
कई महीने से बंद पडा है बालजोरी प्राथमिक विद्यालय
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 13, 2019
- 357 views
जमुई, से मनोज कुमार की रिपोर्ट
जमूई/चकाई प्राथमिक विद्यालय बलजोरी पंचायत गजही प्रखंड चकाई जिला जमुई यह विद्यालय मार्च 2018 से अभी तक बंद पढ़ा है ग्रामीण प्रखंड से लेकर जिला तक शिकायत किया लेकिन कोई कानून कारवाई नहीं हुई बच्चे का शिक्षा अंधकार में है और आज दिनांक 13 /12 /18 समय 11:30 को स्वास्थ विभाग से जांच में आए और आज भी स्कूल बंद पाया और ग्रामीणों का कहना है कि किसी तरह से यह स्कूल बरकरार चालू रहे क्योंकि हमारा बच्चा पढ़ सके अंधकार से दूर हो सके स्वास्थ विभाग से आए हुए से पूछताछ करने पर बताया कि इस बंद होने के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते इसके लिए आप लोगों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मिलना होगा वही कुछ कर सकते हैं लेकिन ग्रामीण बसंत बर्मा विकास वर्मा सतनारायण बर्मा सत्यनारायण वर्मा राजेश कुमार संदीप कुमार का कहना है की हम लोग हर जगह आवेदन दे चुके हैं चकाई जमुई तक दे चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुआ
रिपोर्टर