
दिवंगत आत्मा की शांति के लेकर राजद छात्र संघ की बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 16, 2019
- 401 views
बिहार से संवाददाता मनोज कुमार की रिपोट
बिहार ।। पुर्व बिधायक श्री फाल्गुन प्रसाद यादव जी के समाधी स्थल पर उनके अात्मा को शांति के लिए छात्र छात्राओं कि मौजूदगी से शिक्षा के क्षेत्र एवं महाविधालसय के प्रति समर्पित महान आत्मा दिवंगत पूर्व विधायक श्री फाल्गुनी प्रसाद यादव जी की आभार कार्यकर्म में,सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षित साथ ने आज बुधवार को जाती-पाति एवं पार्टी पोलोसी से ऊपर उठकर सर्व दलीय बैठक हुआ जिसमे छात्र संघ से लालू कुमार ललन ने कहा कि हम सबों पर शिक्षा के प्रति बहुत बड़ा किया गया एहशान को एहशान तो नहीं पर एहसास करता हूँ कि ये एहशान तो सिर्फ हम सब विद्यार्थियों के लिए हीं नहीं बल्कि हम सब के गर्जियनों के लिए भी बहुत बड़ा एहशान साबित हुआ है क्योंकि हम सब के गर्जियानो को सोहलियत रूपी बहुत बड़ा सौगात दिए जिससे की हम सब के गर्जियनों को हम सब को शिक्षित कराने में बहुत बड़ा भूमिका रहा जिसे हम सब छात्र युवा कभी भूल नहीं पाएंगे हम सब बुधवार को महाविद्यालय प्रांगण समाधि अस्थल तक गया और इस स्थल को शिक्षा के अादगार स्थल सबित किया और साथ में ....मौके पर रोहित कुमार यादव , उपेन्दर शर्मा बरुन कुमार ,ललन पासवान , संजय यादव रंजीत यादव ,दिलीप कुमार , दिवाकर कुमार ,दिवाकर कुमार , राजेश ठाकुर मुकेश कुमार दस , दिनेश पुजहर राजू पुजहर प्रेम कुमार रोहित आदि लोग .
छात्र रैली चकाई में किया जिसमे सभी छात्र ने फाल्गुनी बाबू रहे " जब तक सूर्य चाँद रहेगा तबतक फाल्गुनी बाबू नाम रहेगा
सभी युवा साथ साथ कॉलेज से लेकर ब्लॉक होते हुए बाजार तक किया गया
रिपोर्टर