सुमित कुमार को बनाया जदयू का युवा प्रखंड उपाध्यक्ष

जमुई, चकाई ।। जदयू का युवा प्रखंड उपाध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ छोटू को पद पर मानिमनित किया चकाई प्रखंड के युवा ने जोरदार स्वागत किया और युवा प्रखंड उपाध्यक्ष का प्रमाण पत्र सौंपते हुए माला पहना कर भव्य स्वागत किया किया  मौके पर बहुत सारे जदयू के कार्यकर्ता पहुंचे और कार्यक्रम को सफल बनाया सदानंद राय मनजीत कुमार उमाकांत यादव सुनील राय मुकेश गुप्ता जितेंद्र चौधरी कमल चौधरी सुषमा राय धनु दास प्रदीप दास मिथिलेश राय इत्यादि ने बधाई दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट