संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद

दुर्गावती थाना क्षेत्र के सोया रुचि फैक्ट्री में काम करता था युवक 


 दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

कैमूर- दुर्गावती क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को दिन में लगभग 11:00 बजे पीडिडियू- गया रेल खंड पर बने कर्णपुरा गांव के पास बने रेलवे ओवर ब्रिज पर संदेहास्पद  स्थिति में एक युवक का शव बरामद हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत महुवर गांव का रहने वाला है। जिसका नाम ब्रजेश सिंह पिता कृपा शंकर सिंह बताया जाता है। जो घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित सोया रुचि फैक्ट्री में   काम करता था । प्रतिदिन की भांति सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक ड्यूटी करने के बाद वापस घर चला जाता था। लेकिन आज सुबह 7:00 से लेकर 10:00 बजे तक कंपनी में कार्य करने के बाद निजीकारणों से दो घंटे के लिए गेट से पास लेकर कंपनी से बाहर निकल गया और वापस कंपनी नहीं पहुंचा।


साथ में कार्य करने वालों ने उसके मोबाइल पर बात करनी चाहि ,तो उससे संपर्क नहीं हो पाया और परिजनों को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी । जब मोबाइल से संपर्क नहीं हुआ तो लोग छानबीन में जुट गए । समय बीतने के बाद दोपहर 4:00 मृत युवक का शव कर्णपुरा रेलवे ओवरब्रिज पर  बने पाया और जाली के बीच में देखा गया। जिसके बाद लोगों के द्वारा दिए गए सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव को जेसीबी के माध्यम से पुल के ऊपर ले आया गया और पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ भेज दिया गया । लोगों की माने तो प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है की उसके सर पर किसी चीज से वार किया गया हो और फिर उसको पुल से नीचे के फेंकने का प्रयास किया गया हो। कुछ लोगों की माने तो युवक 11:00 बजे दिन के समय पुल पर जा रहा था । लेकिन उसके बाद किसी को कोई जानकारी नहीं मिली और न ही कोई उसको देखा । ज्ञात हो कि वह रास्ता जहां पर है यह दुर्घटना घटी है आए दिन छिनौती और लूट का अड्डा बना रहता है । अक्सर लोग उस रास्ते  पर नशा करते मिल जाते हैं। यानी उस रास्ते से अकेले आना कभी भी सुरक्षित नहीं लगता है । घटना ने थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है । जैसे इस घटना की सूचना परिवार वालों को मिली मातमी सन्नाटा पसर गया ।उसकी पत्नी आपने जो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रो-रो कर बेहोश हो जाया करती थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट