नशेड़ी नाबालिग किशोर ने घर वालों के डर से अपने ही अपहरण की सूचना दिया परिजनों को

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 



कैमूर-  बेलॉव थानान्तर्गत एक  मामला सामने आया है जिसका खुलासा करते हुए एसडीपीओ भभुआं शिव शंकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि  किशोर ने अपने ही अपहरण की खबर परिजनों को दिया जहां 20 जून को डायल-112 पर कॉल करके बताया गया कि उचिनर गांव से एक लगभग 13 वर्ष का किशोर का अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण कर पहाड़ पर ले जाया गया है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डायल-112 की टीम त्वरित घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल से किशोर को बरामद कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मे ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ पर किशोर से कुछ लोगो के द्वारा वीडियो बयान लिया गया जिसमें किशोर के द्वारा अपने आप को अज्ञात अपराधकर्मीयो के द्वारा उठा कर ले जाने और नशा की गोली खिलाने की बात बताई गयी। ईलाज के उपरांत किशोर और उसके परीजनो को थाना बुलाया गया। पुलिस के द्वारा किशोर से पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि अज्ञात अपराधियों के द्वारा मुझे हांथ पैर एवं मूह बांधकर उठा कर ले जाने के क्रम में बेहोशी की गोली खिलाया गया उसके बाद हम बेहोश हो गये। उसके बाद मेरे मोबाईल पर चाचा का फोन आया तो चाचा को बताये कि मुझे तीन-चार लोगों के द्वारा जान मारने के लिये पहाड़ पर लाया गया है। उसके बाद पुलिस, चाचा तथा अन्य लोग आये और मुझे पहाड़ से उतार कर अस्पताल ले गये। सक होने पर पुलिस के द्वारा जब किशोर से गहराई से पूछ-ताछ किया गया तो मामला कुछ और ही निकला जहां किशोर ने बताया कि 20 जून को न्योता लेकर अपने पापा के ननिहाल उचिनर आया था। आने के क्रम में रास्ते में स्थित बगीचा में ताड़ का नीरा हम तथा चाचा दोनों लोग ज्यादा मात्रा में पी लिये थे। पी करके जैसे ही नानी गॉव पहुँचे तो मेरे चाचा के मोबाईल पर मेरी मौसेरी बहन का फोन आया। फोन से बात करते-करते पहाड़ के उपर की तरफ जाने लगा। जाने के दौरान मुझे चक्कर आने लगा तथा आँख के सामने अंधेरा छाने लगा। पहाड़ पर कुछ उँचाई तक जाने के बाद मैं गिर गया कुछ देर बाद जब होश आयी और मैं अपने आपको उतरने में असमर्थ पाया तो मैने माँ को फोन करके बताया कि मुझे पहाड़ में तीन-चार लोग मारने के लिये उठा कर ले जा रहे है। थोड़ी देर बाद मेरे चाचा का फोन आया तो चाचा को बताये कि दक्षिण तरफ पहाड़ के उपर में हैं हमे आकर ले चलिये। मुझे डर हो गया था कि नीरा पीने और अधिक देर तक पहाड़ पर रह जाने के कारण मुझे मेरी माँ मुझे डॉटेगी इसलिये हमने ये अपने आप को अपहरण करने का साजिश रचा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट