राकेश यादव को बचाने में प्रशासन असफल अब यादव समाज मिलकर प्रशासन के खिलाफ उठायेगा आवाज

ठाणे ।। घोड़बंदर रोड़ पर स्थित फाउंटेन होटल के सामने खाड़ी पर स्थित ब्रिज के बगल में मिरा-भायंदर के लिए पानी की पाइप लाइन का काम शुरू है। जिसका काॅनट्रैक्ट एलएनटी कंपनी को मिला है। खाड़ी पर पाइप लाइन को नीचे से ले जाने के लिए चौकोर बड़ा गड्ढा खोदा गया है। बुधवार दिनांक 29 मई 2024 रात में 60-70 फिट की गहराई पर ऑपरेटर राकेश यादव जेसीबी मशीन ऑपरेट कर रहे थे। उसी समय एक तरफ से मिट्टी गिरने से जेसीबी मशीन सहित राकेश यादव दब गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य की धीमी गति से परिवार एवं मौके पर पहुंचे मुंबई में रहने वाले लोग असंतुष्ट हैं। राकेश यादव आजमगढ़ उत्तर प्रदेश से परिवार की आजीविका चलाने हेतु महानगर में आए थे। राकेश एक गरीब से आते हैं इनके दो लड़की और एक लड़का है जो अभी नाबालिग हैं। उनके पत्नी का बहुत बुरा हाल है जो अत्यंत बेहाल है कि उनका पालनहार कौन बनेगा। राकेश के परिवार के समक्ष बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है प्रशासन शीघ्र से शीघ्र न्याय देते हुए उचित कार्यवाही करे। एलएनटी के अधिकारियों द्वारा मिडिया को सकारात्मक खबर दिखाने के लिए कहा जा रहा है किंतु ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है और ना हीं प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव समाज में इस धटना को लेकर आक्रोश फैल रहा है। दिनांक ६/०६/२०२४ को यादव समाज से आने वाले जयगोविंद यादव ने पूर्वांचल विकास परिवार के अध्यक्ष डा दृगेश यादव से बात चीत करके भूतपूर्व महापौर एवं विधायक के साथ विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता सुनील प्रभु से मुलाकात की। सुनील प्रभु ने दर्द भरी  धटना रामसमुझ यादव से सुनी और भावुक हो गये। उन्होंने तुरंत एमएमआरडीए कमिश्नर से बातचीत किया। बात चीत करने बाद हर तरह का सहयोग राकेश यादव को देने के लिये कहा। इसी  प्रकार से अखिल भारतीय अहिर महासभा विदर्भ  कुनाल यादव तथा सतीश यादव ने मुंबई एवं थाने जिला  के सांसद और विधायक से बातचीत किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट