
सीएम नीतीश ने सहरसा में किया पावर ग्रिड का उद्घाटन, कहा-3 साल में प्रीपेड होगा बिजली कनेक्शन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 20, 2019
- 313 views
(सहरसा)मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी की समस्या अब जल्दी दूर होने वाली है। तीन साल के अंदर सभी बिजली कनेक्शन प्रीपेड हो जाएंगे। वे शनिवार को सहरसा में सत्तरकटैया प्रखंड के सिहौल में पावर ग्रिड का उद्घाटन करने आए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत वर्षों से है। उन्होंने अधिक बिजली बिल आने पर लोगों से लोक शिकायत निवारण कानून के तहत अपील करने को कहा। निर्धारित समय के अंदर इसके तहत लोगों की समस्या का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड कनेक्शन होने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। सूबे की आबादी लगभग 12 करोड़ है जिसमें 8.5 करोड़ लोग मोबाइल का उपयोग करते हैं। मोबाइल के माध्यम से ही लोग बिजली प्रीपेड को रिचार्ज कर उसका उपयोग करेंगे। जितना का रिचार्ज करेंगे उतना ही उपयोग कर पाएंगे।
साल के अंत तक कृषि फीडर से जुड़ेंगे खेत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूबे में सभी जर्जर तारों को इस साल के अंत तक बदल दिया जाएगा। सूबे के हर खेत इस साल के अंत तक कृषि फीडर से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अक्षय ऊर्जा के स्रोतों के इस्तेमाल करने का आग्रह करते कहा कि आने वाले समय कोयला समाप्त हो जाएगा। जबकि अक्षय ऊर्जा का स्रोत कभी समाप्त नहीं होने वाला है।
एक अप्रैल से 24 घंटे बिजली के लिए होगा काम
वहीं केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फिलहाल लोगों को 22 घंटे तक बिजली मिलती है। लेकिन 24 घंटे निर्बाध गति से बिजली मिले 1 अप्रैल से इस दिशा में कार्य शुरु कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2 करोड़ 60 लाख घरों में बिजली कनेक्शन दिया है। देश के चार राज्यों में बाकी बचे चार लाख घरों में भी 26 जनवरी तक बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा।
22 को अधिकारियों की बैठक
सूबे के अधिकांश जर्जर सड़कों व पुलों का उन्होंने सर्वेक्षण कर लिया है। इनकी स्थिति को सुधारने के लिए अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री 22 को पटना में बैठक करेंगे। इस बैठक में खराब सड़क एवं पुलों की मरम्मति के लिए समय सीमा तय की जाएगी
रिपोर्टर