प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या के इरादे से रेलवे ट्रैक पर बैठा युवक, ड्राइवर ने इमेरजैंसी ब्रेक लगा बचायी जान

बिहार से मनोज कुमार की रिपोट

जहानाबाद ।। प्रेमिका के धोखे को प्रेमी बर्दाश्त नहीं कर सका और युवक खुदकुशी करने के लिए ट्रैक पर पहुंच गया. ट्रेन चालक की नजर उस पर पड़ गयी. इससे युवक की जान बच गयी घटना पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन के समीप कनौदी पेट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक की है जहां पर सोमवार की सुबह एक युवक जान देने पहुंच गया था ।

इस दौरान पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को आते देख युवक रेलवे ट्रैक पर बैठ गया, ताकि ट्रेन से कटकर वह अपनी जान दे दे. हालांकि, ट्रेन चालक की नजर ट्रैक पर बैठे युवक पर पड़ गयी और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया, जिससे युवक की जान बच गयी.

हालांकि ट्रेन रुकते-रुकते युवक के समीप पहुंच गयी, जिससे ट्रैक पर रहे युवक को ठोकर लगी और उसे आंशिक चोटें आयीं. जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. युवक शकुराबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद वह अपनी जान देने अपने घर से पैदल ही रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रैक पर बैठ ट्रेन का इंतजार करने लगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट