
जीवन मार्शल महिला संघ द्वारा बैठक आयोजित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 22, 2019
- 627 views
बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट हिन्दी समाचार
जमुई जिला के चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन पंचायत के गादी गांव में जीवन मार्शल महिला संघ चकाई के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें विदेशी लोग आ कर सभा में शामिल हुए।जो निम्न बातों पर चर्चा किये। जो बूका, चेडर, सजनर आदि L.W.R संस्था के अधिकारी भी शामिल थे जो कि यहां के ग्रामीण ऐसे जी के महिलाओं को खेती बारी में के बारे मे जागरूकता दिया । साथ ही जीवन मार्शल महिला संघ चकाई के विजय कुमार, अनिता कुमारी ,निशा कुमारी सीएम, कृषि प्रशिक्षक अशोक यादव,गंगीया देवी, प्रेमलता कुमारी ,फूलन देवी ,शांति देवी ,रेखा देवी ,गीता देवी,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। जो कि L.W.R संस्था के अधिकारीयो
ने पूछा कि खेती करने से आपकी आय कितनी होती है तो हम बैगन, टमाटर, व मिची की खेती कर 30000 हजार की आय हुई। तो उन लोगों ने यहां के लोगों के रीति रिवाज को देख कर सम्बोधित किया।
रिपोर्टर