नालंदा : मॉब लिंचिंग में फरार चल रहे 62 आरोपियों के घर नगाड़ा बजा चिपकाया गया नोटिस

 धर्मपाल कुमार की रिपोर्ट हिंदी समाचार

 राजद नेता हत्याकांड और मॉब लिंचिंग सहित तीहरे हत्याकांड में अब तक फरार  चल रहे 62 आरोपियो के घर मंगलवार को दीपनगर थाना पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तहार चिपकाया. जिसका नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर मदन कुमार और दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया.  दोनों अधिकारी भारी संख्या में पुलिस वालों के साथ मघड़ासराय गांव पहुंच यह कार्रवाई की.


आपको बता दें कि पिछले 1 जनवरी की रात मघड़ासराय गांव में राजद नेता इंदल पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने 2 जनवरी की सुबह हत्या के संदेह में पिट पीटकर दो लोग की जान ले ली थी.

इंसपेक्टर मदन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अब तक फरार 62 आरोपियो के घर इश्तहार चिपकाया गया है. अगर इसके बावजूद भी ये लोग न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

हत्याकांड के 21दिन बीत जाने के बाद भी गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गाँव मे बुजुर्ग और महिला को छोड़ कर कोई भी युवक नजर नहीं आता है. हालांकि पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि 62 नामजद अब भी फरार हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट