नक्सलियो के गढ़ में सिघम ने लगाई सेध ग्रामीण को दिया सुरक्षा का भरोसा

जमुई से धर्मपाल कुमार की रिपोर्ट 

मुगेर के नव नियुक्त डीआईजी मनु महाराज जमुई और मुंगेर जिले के आसपास के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। डीआईजी मनु महाराज ने सर्च अभियान के दौरान लोगों से नक्सलियों से न डरने की अपील की और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा का भरोसा दिया।

लगातार नक्सलियों द्वारा पोस्टर बाजी के बाद बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने जमुई-मुंगेर सीमा रेखा के गुरमाहा, चोरमारा, भीमबांध, कुमरतरी, मुसहरीटांड, जमुनियाटांड के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। 

इस दौरान डीआईजी ने नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से मुलाकात कर हरसंभव सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। हांलाकि इस अभियान में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली। इस अभियान में डीआईजी के अलावा एसपी जगुन्नाथ रेड्‌डी, एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा सहित भारी संख्या में सुरक्षा बल शामिल थे। 

इस बावत एसपी जगुन्नाथ रेड्‌डी ने बताया कि एरिया डोमीनेशन के लिए गया हुआ था। वहीं सूत्रों की मानें तो जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के जंगलों में काफी तादात में नक्सलियों के होने की सूचना पर डीआईजी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट