
ककरहा में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Jan 28, 2019
- 526 views
आकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश ) : विकाश खण्ड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बांसी के आंगनबाड़ी केन्द्र ककरहा मे बाल बिकास परियोजना एवं एजूकेशन रिसोर्स सोसायटी की ओर से सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बढ़ती मातृ मृत्यु दर की रोकथाम निवारण,साफ-सफाई और ईसीसीई के संदर्भ मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो और उपस्थित गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया गया।
एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी की नाजिया ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संवर्धन के सम्बन्ध में विटामिन,वसा, कार्बोहाइड्रेड ,प्रोटीन, 12 तरह के फलों की सेवनविधि के साथ पालक,बथुआ, चने आदि सब्जी खाने के अलावा समय-समय पर निर्धारित टीकारण लगवाने की सलाह दी।
इस मौके पर ईआरएस संस्था की पूजा, सन्तोष ,इमरान के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री फूलकली,ममता, सन्तोष सिंह, देवकली, किरन, पुष्पा सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।
रिपोर्टर