बरदघट्टी गांव के ग्रामीणो ने दिलचन्द प्रसाद वर्मा का पुतला दहन किया

बिहार के जमुई से मनोज कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। जिला के चकाई प्रखंड के गजही पंचायत के बरदघट्टी गांव में  विगत 5 वर्षों से चल रहा जमीनी विवाद दिल चंद्र प्रसाद वर्मा व भोला प्रसाद वर्मा के समक्ष  बरदघट्टी  गांव के ग्रामीणों को कोर्ट के द्वारा कुछ सुचना मिलने पर  दिनांक 1 फरवरी 2019 को दिलचंन्द प्रसाद वर्मा का पुतला  बनाकर उनका दरवाजा पर जलाया शुक्रवार रात करीब 8:30 पर हो हल्ला कर गाली गलौज करते हुए दरवाजे पर आया था  पुनः बरदघट्टी से सोने दिलचन्द  प्रसाद वर्मा रहते थे। बरदघट्टी से सोने तक पहुंच कर दिलचन्द प्रसाद वर्मा का पुतला बनाकर जलाया जो कि भोला प्रसाद वर्मा बिरेंद्र प्रसाद वर्मा नंदलाल प्रसाद वर्मा राकेश रोशन वर्मा विनोद प्रसाद वर्मा और बरदघट्टी गांव के वार्ड सदस्य  वासुदेव प्रसाद वर्मा  का DJ के साथ उनका DJ का गाड़ी वासुदेव प्रसाद  बर्मा  का था और आदि लोगों ने दिलचन्द प्रसाद वर्मा का घर आकर के गाली गलौज करते हुए पुतला फूंका और बोला कि हम लोगों पर जमीनी विवाद का केस मुकदमा ना करें और न तो  हम लोग मिलकर तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे।और साथ ही दिलचन्द प्रसाद वर्मा के सपरिवार के साथ अप्रिय घटना किसी भी समय कर सकता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट