
जीनीयस पब्लिक स्कूल सरोन में किया गया टीकाकरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 05, 2019
- 452 views
बिहार के चकाई से अनिल वर्मा की रिपोर्ट
चकाई ।। मासूम एजुकेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित जीनीयस पब्लिक स्कूल सरोन मे बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे रूबैल्ला एवं खसरा का टीकाकरण किया गया सभी बच्चे सावधानी पूर्वक टीके लिए मौके पर विद्यालय के निर्देशक उज्जवल कुमार ने बताया कि सभी बच्चे का टीकाकरण किया जाना अनिवार्य है तथा विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह भीम लाल यादव शंकर कुमार यादव लालमोहन मोहन दास अभय पांडे रोबिन मरांडी गोपाल मुर्मू मोहम्मद फैज आलम ने मिलकर यह बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक करवाया जिससे कुछ बीमारियों का नहीं होने की बात कही गई और यह टीकाकरण 11:00 बजे पूर्वाहन से लेकर 3:00 बजे अपराह्न तक चली और उसके बाद स्वास्थ्य के टीम वापस 3:30 बजे जीनीयस पब्लिक स्कूल सरोन से अपने कार्यस्थल पर रवाना हुई
रिपोर्टर