
बाइक व् बोलेरो की टक्कर में एक की हुई मौत दो गम्भीर।
- Hindi Samaachar
- Feb 05, 2019
- 350 views
सोनभद्र । करमा थाना क्षेत्र के राजगढ़ शाहगंज मुख्य मार्ग फुलवारी स्थित जनसेवा इन्टर कालेज के सामने मोटरसाइकिल से जा रहे सुरेन्द्र विश्वर्कमा पुत्र बचाऊ40वर्ष निवासी सलैया थाना रावर्टसगंज जो .l.i.c.एजेंट भी थे उनके साथ रामप्रताप पुत्र रामकरन पटेल 45वर्ष प्रभावित पत्नी रामप्रताप 40वर्ष निवासी बराक थाना शाहगंज. सोनभद्र को लेकर बैडाड़ किसी रिश्तेदार के यहां छेकइया मे जा रहे थे।कि सामने से तेज गति से आ रही बोलोरो ने धक्का मार दिया। जिसमें सुरेन्द्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने .100नंबर पुलिस को फोन किया तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लेकर राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया जहाँ पर डॉक्टर ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया और रामप्रताप उनकी पत्नी प्रभावती को वाराणसी के लिए रिफर कर दिया ।
पुलिस बोलोरो को पकड़ कर थाने ले गईं शव् को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रावर्टसगंज भेज दिया गया।
रिपोर्टर