भारतीय दलित पार्टी के बिहार, प्रदेश महासचिव श्री अजय कुमार पासवान का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं।


भारतीय दलित पार्टी के बिहार, प्रदेश महासचिव श्री अजय कुमार पासवान का निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। श्री अजय कुमार पासवान जी का कहना हैं बिहार सरकार जमुई जिला को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करें, जिससे जमुई जिला अपने ही खनिज के खजानों से जगमगा सकती हैं बिहार, और लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार भी मुहैया हो सकती हैं, जैसा कि जमुई जिला में कई क्षेत्रों में कई तरह के खनिजों के भंडार पाया गया हैं। सही मायनों में जमुई की धरती में खनिजों का खजाना हैं। जमुई जिला में कई क्षेत्रों में सोना, मैग्नेटाइट, क्वार्टज, अभ्रक, कीमती पत्थर एवं जमुई जिला के खड़गपुर की पहाड़ियों में स्लेट मौजूद हैं। यदी जमुई जिला औद्योगिक क्षेत्र घोषित हो जाता हैं तो औद्योगिक क्षेत्र से आशय भूमि का वह भाग, जहाँ एक निश्चित, नियोजित तथा विस्तृत योजनाओं के आधार पर उधोगों कि स्थापना किया जा सकेगा तथा जहाँ विभिन्न आवश्यक सेवाएं तथा सुविधाएँ उप्लब्ध कराकर उधोगों के विकास में सहायता प्रदान किया जा सकता हैं। बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी को श्री अजय कुमार पासवान जी के द्वारा कई बार पत्र के माध्यम से जमुई में उधोग लगवाने संबंधित पत्र लिख चूकें हैं जिसपर कोई प्रतिक्रियां नही किया गया इससे साफ जाहिर होता हैं कि जमुई के विकास में बिहार सरकार एवं जमुई क्षेत्र के स्थानीय विधयाक/सांसद एवं जमुई क्षेत्र के विधनसभा एवं लोकसभा के प्रत्याशी भी कोई रूची लेते नही दिख रहें हैं, जिससे जमुई क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।

श्री अजय कुमार पासवान जी जमुई जिला के झाझा नगर पंचायत के स्थाई निवासी हैं जो दौ सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर जमुई लोकसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के लिए हर वो  मुद्दे के सभी पहलुओं पर लगातर प्रयास एवं चर्चा करते आ रहें हैं, जिससे जमुई क्षेत्र का विकास हो सके, जैसा की आप लोगों को मालुम होगा जमुई कि धरती पे सर्वप्रथम श्री अजय कुमार पासवान जी ऐसे पहले नेता हैं जो जमुई में मैडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटाल के लिए चर्चा एव्ं लड़ाई लड़े थे और वो आज जमुई कि धरती पर स्वीकृत भी हो गया हैं और अब जमुई क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करवाने के लिए प्रयास कर रहें हैं। जमुई के इतिहास में यह पहली बार ऐसा होगा जब कोई जमुई का बेटा "श्री अजय कुमार पासवान" जी विकास के गंगा बहाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहें है एवं बाहरी उम्मीदवारों के बिच लोकसभा के चुनाव 2019 में सीधा टकराव होगा। अब देखना यह हैं कि जमुई लोकसभा क्षेत्र कि जनता क्या जमुई क्षेत्र मे विकास कि गंगा बहाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहें श्री अजय कुमार पासवान जी को सांसद के रूप में चाहेगें या फिर कुछ सत्ता लोभी जो सिर्फ अपना स्वार्थ निकालने वाले को जितायेगें।-

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट