कांग्रेसी नेता ने किया पत्रकार पर हमला

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट

बिहार ।। धनबाद सदर थाना क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक पर गुरुवार को कांग्रेस की स्वागत रैली में कांग्रेसियों ने पत्रकार पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। घायल अमित कुमार सिन्हा ने धनबाद सदर थाना में इस मामले की लिखित शिकायत की है। घटना के बारे बताया जाता है कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत रैली निकाली थी। धनबाद स्टेशन पर उनका स्वागत हुआ और स्वागत रैली धनबाद रणधीर वर्मा चौक जैसे ही पहुंची, वहीं कांग्रेस नेता अभिजीत राज अमित कुमार सिन्हा पर टूट पड़े और निजी न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार अमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी।

घायल होने के बाद भुक्तभोगी अमित कुमार सिन्हा ने धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है। भुक्तभोगी अमित कुमार सिन्हा ने घटना की शिकायत धनबाद सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। इधर, इस मामले में कांग्रेस नेता अभिजीत राज ने दूरभाष पर बताया कि पहले निजी न्यूज़ पोर्टल के अमित कुमार सिन्हा द्वारा मारपीट की गयी। अपने बचाव में मैंने यह क़दम उठाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट