सहवाजपुर में आंगनवाड़ी सेविका का देहांत

बिहार से  मनोज कुमार की रिपोर्ट

बिहार ।। शहवाजपुर पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका नजराना खातुन केन्द्र संख्या 11की सेविका का देहांत पारस होस्पीटल दरभंगा में इलाज के दौरान हो गया है वे काफी कुशल सेविका थी अपने केन्द्र को बहुत ही ईमानदारी से चलाने का काम किया करते थे उनके मरने से शहवाजपुर पंचायत के साथ साथ दरभंगा ग्रामीण परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मर्माहत है ।इस दुख के घरी में अनिता देवी अध्यक्ष दरभंगा ग्रामीण परियोजना के साथ में सेविका मंजू देवी, अमोला देवी,मीना कुमारी,सुनीता कूमारी,सायदा खातुन ,सगुप्ता खातुन के साथ सभी सहायिका एवं स्थानिय पंचायत समिति सदस्य मदन मंडल ने गहरा दुख व्यक्त किया है श्री मंडल ने कहा कि उनके मरने से शहवाजपुर पंचायत एक कुशल सेविका को दिया है इस दुख के घरी में भगवान उनके पुरे परिवार को शांति दे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट