25 फरवरी को मनाया गया मतदाता जागरूकता दिवस अभियान

बिहार से अनिल वर्मा की रिपोट

वैशाली ।। बिंदुपुर प्रखंड के चक सिकंदर पंचायत अंतर्गत, केंद्र संख्या 20 केंद्र चक जैनव पर आंगनवाड़ी सेविका  सह जिला अध्यक्ष सविता कुमारी की अध्यक्षता में, आज 25 फरवरी को मतदाता जागरूकता दिवस अभियान मनाया गया। रंगोली बनाने में  अभिलाषा कुमारी एवं खुशबू कुमारी  सबसे अब्बल  रहे। मतदाता दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष सह आंगनवाड़ी सेविका सविता कुमारी के द्वारा रंगोली कार्यक्रम कर शपथ भी दिलाया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे ,तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को  अक्षुण्ण रखते हुए ,निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी  प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग  करेंगे ।हम लोग जानते हैं कि भारत में जितने भी चुनाव होते हैं उसको निष्पक्ष बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराने की जिम्मेवारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है । राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है, मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना ।जिससे देश की राजनीतिक प्रक्रियाओं में लागू की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो सके।इस देश में सभी सरकारों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए बहुत अहम है। हम सब भारतीयों का कर्तव्य है कि इस दिन इस बात की शपथ ले कि ,अपने राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले। क्योंकि हमारा एक एक वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने कर्तव्यों का समझते हुए उसका सही जगह उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी तय करें ।भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में अपना योगदान देना बहुत जरूरी है, क्योंकि आम आदमी का 1 वोट ही सरकार बदल देता है हमारा एक वोट एक अच्छे प्रतिनिधि या बेकार प्रतिनिधि को चुन सकता है। इसलिए हमें बहुत ही समझ और सोच विचार के अपने मत का प्रयोग करते हुए एक अच्छे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो कि हमारे समाज और देश को विकास और तरक्की की ओर ले जा सके। इसीलिए हम लोग इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। ऐसी सरकार चुनें जो जातिवाद और सांप्रदायिकता से ऊपर उठकर, देश को प्रगति की ओर ले जाने के बारे में सोचें ।जिस दिन हम लोग यह ठान ले यह समझ ले उस दिन देश से ऊंच- नीच, भेदभाव, जातिवाद, धर्म ,समुदाय खत्म हो जाएगा और यह सब तभी हो सकता है जब हम शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करेंगे। ,हालांकि काफी संख्या में हम लोग इन सभी बातों को नजरअंदाज करके, आज भी सांप्रदायिक भाषा व जातिवाद के आधार पर वोट देते हैं। जिससे कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग संसद और विधानसभाओं में चुन कर चले जाते हैं। जिसका परिणाम हम सभी को वह हमारी आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। इसलिए हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम संप्रदायिक और जातीय आधार से ऊपर उठकर, एक साफ-सुथरी छवि वाले प्रतिनिधि को ,अपना मत देकर प्रतिनिधित्व करने का दायित्व सौंपे। वहीं महिला पर्यवेक्षिका शारदा शक्ति ने कहा कि आज हम सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर इस बात का संकल्प लेना चाहिए कि ,मत के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करें।  आज की अभियान में उपस्थित  सदस्य  WHO monitor अंजनी कुमार और  राणा मदनेश कुमार, विजय कुमार, कुणाल किशोर, रामजी राय, नूतन कुमारी ,मीरा कुमारी, रिंकू कुमारी, सुष्मिता कुमारी, नीलू कुमारी ,प्रीति, रूचि, किरण कुमारी, लाजवंती देवी, मंजू देवी, रामदयाल राय, सहित अनेको सदस्यों ने भाग लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट